
शिमलाः राजेन्द्र शर्मा, बुजुर्गाें और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए प्रदेश में हेल्पेज इंडिया गत कई वर्षाें से कार्य कर रही है बात चाहे बुुजुर्गाें को पैंशन, बेसहराओं को सहारा देने की हो या फिर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की, हेल्पेज इंडिया हर जगह बढ-चढ की अपनी भूमिका बखूबी निभाती आ रही है। इसी क्रम में आज हेल्पेज
द्वारा शिमला में सैकडो मजदूरों और गरीबों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच और कुछ दवाईयां भी वितरीत की गई।
संस्था के राज्य प्रमुख डा राजेश कुमार ने बताया कि आज करीब 1000 लोगों को सर्दियों के चलते कंबल भी वितरीत किए गए हैं। इस अवसर पर महापौर शिमला , संस्था के समन्वयक रविश भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
Buletin
918.08 करोड़ रुपये निवेश के 18 नए व विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय