अब्दुल कादिर पुत्र श्री तस्लीम अन्सारी निवासी गांव खोरागाच्छ मोमिन्टोला डा0 पररिया तह0 सिक्टी जिला अररिया मदनपुर बिहार ने ब्यान किया कि यह पेशा मिस्त्री का काम करता है । इसे व इसके भाई मोहम्मद रियासत अन्सारी को ठेकेदार दानिश @ डागा दिल्ली से काम करने के लिये फैक्टरी अरुण कलर कैम काणों धर्मपुर लाया था । यह और मोहम्मद रिहायत अन्सारी मिस्त्री व लेबर दोनों का काम अन्य मजदूरों के साथ कर रहे थे । दिनांक 28-9-21 को दिन के समय मोहम्मद रियासत अन्सारी 2nd फ्लोर से रोड़ी के कट्टे भरकर कंपनी द्वारा अस्थाई तौर पर बनाई लोहा लिफ्ट के माध्यम से तीसरी मंजिल के लिये ढुलाई कर रहे थे । इसके साथ अन्य मजदूर भी थे । ज्यों ही मोहम्मद रियासत अन्सारी ने आठ कट्टे इस लिफ्ट में भरे तो यह लिफ्ट चैन कुप्पी से खुल गई और 2nd Floor से एकदम गिरकर ग्राऊंट फ्लोर पर आ गई । इसमें रोड़ी के आठ कट्टे व मोहम्मद रिहायत अन्सारी भी साथ ही नीचे आ गये । इस लोहा लिफ्ट के इस प्रकार खुलने से मोहम्मद रियासत अन्सारी की टांग व शरीर के बाहरी,अन्दरुनी हिस्सों में चोटें लगी जिसे यह प्राईवेट गाडी से एकदम MMU अस्पताल ले गये जहां पर मोहम्मद रियासत अन्सारी की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई । यह हादसा लोहा लिफ्ट को ठेकेदार दानिश,अरुण कलर कैम कंपनी के मालिक द्वारा इसे चलाने से पूर्व चैक न करने के कारण तथा इसमें ज्यादा वजन को भरवाने के कारण तथा इस लिफ्ट को एक लोहा तार व कलैम्प के सहारे ही बांधने के कारण हुआ है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 336,304 A भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
मुख्यमंत्री 26 जून को सोलन में
उच्च न्यायालय ने अब 24 जून को राशन कार्ड की हटा दी
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय