अर्कीः ग्राम पंचायत शहरोल के अन्तर्गत आने वाले गांव कयूरू शहरोल में आज करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले का नाम जतिन पुत्र नरेश कुमार है, जिसे घर में ही करंट लग गया और मौके पर मौत होने की सूचना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल लाया गया है। बच्चे की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड गई है। बताया जा रहा है कि घर के पास बनाए गए घास के शैड के पास करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई है।
More Stories
Buletin
918.08 करोड़ रुपये निवेश के 18 नए व विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय