जनजातीय विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालयों में कक्षा छः में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से आयोजित की गई थी।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 150 छात्र-छात्राओं की मैरिट सूची तैयार की गई है। जिसमेें निचार जिला किन्नौर में 30 छात्र एवं 30 छात्राओं, चम्बा जिला के भरमौर में 15 छात्र व 15 छात्राएं, पांगी में 15 छात्र एवं 15 छात्राएं तथा लाहौल-स्पीति जिला के लाहौल में स्थित एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय में 15 छात्र व 15 छात्राओं को प्रदेश के लिए स्कूल व मैरिट सूची जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाचार्य को 15 दिनों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन