लायक राम निवासी चकनोटी डा0 देवरी खनेटी तै0 कोटखाई जिला शिमला हि0प्र0 हाल शैड न0 17 दयानन्द फ्रूट कम्पनी सोलन, जिला सोलन ने शिकायत पत्र पर पंजीकृत हुआ कि, यह फल मण्डी सोलन में शेड न0 17 दयानन्द फ्रुट कम्पनी मे कमीशन एजेन्ट का काम करता है । दिनांक 15/9/21 मोदगिल ट्रासपोर्ट से ट्रक न0 MH 13CU-2239 बुक करके अपनी दुकान से सेब की 391 पेटियां मुताबिक बिल्टी नम्वर 180 दिनांक 15-9-21 के लगभग 6 लाख का माल लोड करके गदग कर्नाटक के लिये दिन को समय रबाना किया था । मुताबिक RC उपरोक्त ट्रक गोर्ख बाबु शिन्दे निवासी विजयपुर रोड ST कौलोनी सुन्दरम नगर शोला पुर महाराष्ट्र के नाम पर है । इसने ट्रक के साथ कर्नाटक के लिये अपना मुन्शी सवर्ण चौहान भेजा था । जब उपरोक्त ट्क्र सेब लेकर दिनांक 16-9-21 को दिन के समय हनुमानगढ पहुँचा तो चालक जिसने अपना नाम ईश्वर सिह बतलाया था ने स्वर्ण चौहान को उपरोक्त ट्रक से यह कह कर उतार दिया कि ट्रक मे तेल खत्म हो गया है व तब तक वह ट्रक का काम करवा लेगा व तब तक इसके रिश्तेदार से पैसे लेकर आओ व स्वर्ण सिह को चालक ईश्वर सिह ने अपने किसी आदमी के साथ मोटर साईकिल पर भेज दिया । मोटरसाईकिल वाला ब्यक्ति स्वर्ण चौहान को हनुमानगढ मे घुमाता रहा और उसके बाद करीब 20 किलोमीटर आगे यह कहकर उतार दिया कि मोटरसाईकिल का तेल खत्म हो गया है । उसके उपरान्त उरपोक्त ट्रक का पता न चला कि कहां गया है । मोटर साईकिल वाले ब्यकित का फोन न0 7330000620 है व ट्रक चालक का मोबाईल न0 7665632566 है । ट्रक चालक ने इसके साथ धोखाधडी करके सेब का ट्रक गायब कर दिया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा 407 भारतीय दंण्ड संहिता में अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में