कसौली विजय कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गाँव कण्डा हुडंग डा0 कण्डा तह0 कसौली जिला सोलन हि0 प्र0 ने ब्यान किया कि सनवारा में अमृत ढाबा के नाम से ढाबे का मालिक है । दिनांक 8.9.2021 को रात के समय कुछ लोग इसके ढाबा पर खाना खाने आये । इन सभी लोगों ने इसके ढाबा पर खाना खाया इसके उपरान्त कुछ लोग ढाबा से बाहर सड़क पर चले गये । इनमें से 2 लोग ढाबा पर रुके तथा इन्होने इससे सिगरेट खरीदी तो इसने इनसे कहा कि सिगरेट ढाबा से बाहर जाकर पीना जिस पर यह लोग इसके साथ गाली गलौच करने लगे जिस पर इसने दोनों व्यक्तियों को बाजू से पकड़कर सडक में उतार दिया । इनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम इसे बाद में राहुल पता चला इसके साथ हाथापाई करने के बाद यह लोग अपनी गाड़ी में बैठकर अन्य लोगों से साथ वहां से चले गये उसके बाद यह लोग अपने काम में व्यस्त हो गये । उसके बाद करीब 35-40 मिनट के उपरान्त यह कुछ लोग वापिस आये और इन लोगों ने इसके ढाबा के अन्दर आकर इसके व ढाबे के कर्मचारियों व खाना खा रहे ग्राहकों के साथ डण्डों से मारपीट की तथा ढाबे में रखे सामान के साथ तोड़ फोड की । इस मारपीट से इसे,इसके ढाबा कर्मचारियों व ग्राहकों को चोटें आई है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 452,427,323,34 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte
Buletin