एनएच 205 पर आज दोपहर निजी बस और एलपी गाडी में भयानाक टक्कर हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही दाडला पुलिस थाने से टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस निजी बस और ट़क नं एचपी 62 बी 3627 के बीच आमने -सामने से टक्कर की सूचना है। बताया जा रहा है की उक्त हादसे में 11 लोगों के घायल होने की खबर हैं, जिन्हे उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन प्रारंभ कर दी है।

More Stories
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन
सैजल ने किया राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का विधिवत शुभारम्भ