अर्कीः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 01 अगस्त से ऑनलाईन दाखिले शुरू हो रहे है। इस सत्र के दौरान करीब 132 सीटें विभिन्न व्यवसायिक कोर्सों के लिए भरी जानी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑन लाईन भरने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.hptechboard.com पर विजीट करन आवेदन कर सकते हैं। सब्साीडाइज सीटों में कोपा, डिजीटल फोटोग्राफी व इलैक्टशियन की सीटें शामिल हैं। यहां जारी एक प्रेस ब्यान में आईटीआई अर्की के समुह
अनुदेशक अजय ठाकुर ने बताया कि अर्की आईटीआई में ऑन लाईन फॉम भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
More Stories
3.34 लाख परिवार लाभान्वित: मुख्यमंत्री
नेशनल पब्लिक स्कूल धुंधन जन्माष्टमी की धूम
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई