राकेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी मकान न0 4797/3 सैक्टर 38 चण्डीगढ़ ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 28-07-2021 को यह सोलन घूमने के लिये आये थे, सोलन से करीब 3- 4 किलोमीटर पीछे चण्डीगढ़ की तरफ यह एक दुकान पर खाना लेने के लिये रूके तो गाड़ी/ Car सड़क के किनारे लगाई तथा खाने के बारे में पूछा जिन्होंने कहा कि यह खाना नहीं देते है । इन्होंने गाड़ी से ही सोडा लाने को कहा किन्तू दुकानदार ने बात अनसुनी कर दी जिस पर यह गाड़ी से उतरकर दुकान पर गया तथा सोडा मांगा तथा दुकानदार से पूछा कि सोडा बाहर पकड़ा सकते थे थोड़ा कष्ट लेते । इस पर दुकानदार ने इसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया व थप्पड़ मारे व लोगों को बुलाने लगा । यह एकदम से गाड़ी के पास आया व गाड़ी स्टार्ट करके सोलन की तरफ अपने दोस्त कंवलजीत के साथ गाड़ी में सोलन की तरफ आ गया तथा थोड़ा आगे आकर 4 लाईन से गाड़ी वापसी करके वापिस चण्डीगढ़ की और चल पड़े,किन्तू यह दुकानदार व एक लड़का व उसके एक साथी ने पीछे आकर इन्होंने इनका रास्ता रोककर गाड़ी के शीशे तोड़ डाले तथा हाथापाई व मारपीट की । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 341,323,427 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन