मुख्य आरक्षी जसविन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कुठाड़ कर्मचारियों सहित गश्त, अपराधों की रोक-थाम व यातायात चैकिंग हेतु बनलगी से करीब 1 KM आगे पट्टा रोड़ पर शाम के समय मौजूद था तो उसी समय पट्टा की तरफ से एक मारुती कार नम्बर HP11B-0145 आई जिसके चालक ने सीट बैल्ट नहीं पहनी थी । गाडी को चैकिंग के लिए रोका गया तो ड्राईवर के साथ बैठा व्यक्ति गाड़ी रोकने पर घबरा गया । उस व्यक्ति को बाहर उतरने के लिए कहा जैसे ही उसने अपनी बायीं साईड की खिड़की खोली तो उसकी सीट के निचे एक पोलीथीन पैकेट दिखाई दिया । सन्देह के आधार पर गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों से परिचय पूछने पर अपना-अपना नाम राहुल तोमर पुत्र श्री चमन लाल गाँव व डा0 दाडवा तह0 कसौली जिला सोलन (हि0प्र0) व नरेश ठाकुर पुत्र श्री मेहर सिंह गाँव व डा0 दाड़वा तह0 कसौली जिला सोलन (हि0प्र0) बतलाया । चालक नरेश का अपना लाईसेंस पेश करने को कहा गया तो अपना D/L पेश न कर सका । चालक सीट के साथ वाली सीट के निचे पड़े पारदर्शी पोलोथीन लिफाफे को खोल कर चैक किया गया तो लिफाफे के अन्दर से 3.8 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । गाडी उपरोक्त को चैक करने पर गाड़ी के डैश बोर्ड में से कुल 88000/- रू0 हुये । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act , 177,181,192 वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई
4544 पशु लम्पी चमड़ी रोग से ग्रसित
वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी