निरीक्षक रविन्द्र कुमार प्रभारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित दिन के समय गश्त हेतू चम्बाघाट में मौजूद था तो दिन के समय गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि चम्बाघाट से सब्जी मण्डी की ओर एक व्यक्ति जिसका नाम बिहारी लाल S/O श्री नारायणू राम है अवैध रुप से शराब का धन्धा करने के लिए, शराब लेकर जा रहा है । जिस सूचना पर निरीक्षक उपरोक्त चम्बाघाट से सब्जी मण्डी की तरफ जा रहा था तो रास्ते में टुरिज्म के कार्यालय के नजदीक एक ब्यक्ति पीठ पर प्लास्टिक बोरू उठाकर आ रहा था । सन्देह होने पर नाम व पता पुछने पर अपना नाम बिहारी लाल उपरोक्त बतलाया । पीठ पर उठाई बोरू को उतार कर तलाशी लेने पर बोरू के अन्दर से 03 पेट्टी से कुल 36 बोतलें शराब देशी मार्का पैराडाईज सन्तरा बरामद हुई । उपरोक्त शराब के परिवहन करने बारे बिहारी लाल उपरोक्त कोई भी लाईसेंस व परमीट पेश न कर सका । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा 39(1)(A) H.P Excise Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में