शिमलाः श्री शक्ति सिंह गोहिल सांसद राज्य सभा आज आज पूर्व मुख्यमंत्री श्राी वीरभद्र के निधन पर शिमला पहुंचे और पार्थिव देव पर श्रद्वासुमन भेंट किए। गौर हो कि वीरभद्र सिंह ने सता की पिच पर बतौर मुख्यमंत्री सिक्सर लगाया है। वीरभद्र सिंह के निधन से समूचे प्रद्रेश में शोक की लहर दौड गई है। आज श्री शक्ति सिंह ने पार्थिव देह पर श्रद्वासुमन अर्पित करने के उपरान्त शोक संप्तपत परिवार के प्रति गहरी संवेदननाएं व्यकत की। 9 जुलाई को सांसद एवं प्रभारी दिल्ली प्रवकता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी शक्ति सिंह वीरभद्र ंिसंह के गांव जाएंगे और 10 जुलाई को 10 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होेगे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल, राहुल और वेद प्रकाश भी मौजूद रहे।

More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte