मुख्य आरक्षी राजेश पाल कर्मचारियों सहित गश्त करता हुआ शाम के समय लिंक रोड़ टुकाड़ी हनुमान मन्दिर पहुँचा तो सामने से एक व्यक्ति जो कि अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग उठाया हुआ था सामने पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया और पीछे हटकर भागने की कोशिश करने लगा जिसके पास किसी संदिग्ध सामान होने का सन्देह होने पर काबू किया जाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम पकंज तनवर पुत्र श्री इन्द्र सिंह निवासी गांव टुकाडी डा0 कुनिहार त0 अर्की जिला सोलन बतलाया । पकंज तनवर उपरोक्त द्वारा उठाये गये कैरी बैग की तलाशी लेने पर कुल 402 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग धारा 20 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में