अनुराधा स्नातक अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना परवाणू सरकारी स्कूटी विरांगना न0 HP64B-5195 के गश्त करती हुई दिन के समय दत्यार पहुंची तो चक्कीमोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के बांई तरफ एक व्यक्ति ने रेहड़ी लगाकर सड़क को काफी घेरा था रेहड़ी के मालिक ने पूछने पर अपना नाम जय कुमार पुत्र श्री नेकराम निवासी गांव मढ़ावाला, डा0 नानकपुर, तह0 कालका जिला पंचकूला हरियाणा बतलाया । रेहड़ी पर पतीला चना, कुल्चे व मैगी रख कर लोगों को बेच रहा था जिस कारण आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को बाधा उत्पन्न हो रही थी । । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में जय कुमार उपरोक्त विरूद्ध 283 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में