अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री नराता राम निवासी गांव व डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली जिला सोलन, वर्तमान उप-प्रधान ग्राम पंचायत धर्मपुर ने शिकायत पत्र दिया कि कुछ दिनो पहले सुजी पंचायत के पूर्व प्रधान दुनीचंद और हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग से सेवानिवृत हुये सुजी गांव के नानक चंद पुत्र श्री नन्द राम के माध्यम से इसकी मुलाकात एक महिला से हुई, जिसका नाम पुजा शर्मा है । दुनीचंद और नानक चंद ने उपरोक्त महिला का परिचय IGMC, WHO, PGI में काम करने वाली एक बहुत बड़ी डाक्टर के रूप में करवाया । जिनके कहने पर शिकायतकर्ता ने कुछ जानने वालों को इलाज के लिए बुलाया । जिसके उपरांत शिकायतकर्ता को इस महिला की गतिविधियों पर शक हुआ । पुजा शर्मा उपरोक्त अपने आप को बड़े अस्पताल का डाक्टर बताकर सप्लीमेंटस लेने के लिए उकसाती है तथा दवाई सप्लीमेंटस के एवज में यह महिला 4000/- से 7000/- रुपये की मांग कर रही है । यह गाड़ी न0 HP-01A-6836 पर ON GOVT. DUTY का स्टीकर लगाकर इस्तेमाल करती है, जो कि सरकार के साथ भी धोखा है । इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 419, 420 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte
Buletin