मुख्य आरक्षी उमेश पाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित, थाना कण्डाघाट में पंजीकृत अभियोग संख्या 33/17 दिनांक 23-04-2017 U/S 279,337, भारतीय दण्ड संहिता व 181,185 मोटर वाहन अधिनियम मे उद्धघोषित अपराधी अजय ठाकुर S/O श्री बलदेव ठाकुर C/O भूपेन्द्र सिंह S/O स्व0 श्री दौलत राम R/O गांव डा0 चिडगांव त0 चिडगांव जि0 शिमला हि0प्र0 की तलाश हेतू चिड़गाँव जिला शिमला रवाना था । उपरोक्त अजय ठाकुर S/O श्री बलदेव ठाकुर को LD. JMIC कण्डाघाट ने दिनांक 4/12/2019 को उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था को दिनांक 25-06-2021 चिडगांव से गिरफ्तार किया गया । पुछताछ पर उद्धघोषित अपराधी अजय ठाकुर ने बतलाया कि कण्डाघाट अदालत से नोटिस आने के उपरान्त यह पेश अदालत न हो सका । आरोपी उपरोक्त ने जानबुझकर माननीय न्यायलय के आदेशों की अवहेलना की है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 174A भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte
Buletin