अर्की: घनागुघााट-पिपलुघाट सम्पर्क मार्ग गत कई दिनों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वाया कुन्नी छिब्बर मार्ग की दशा काफी खराब चल रही है। उपरोक्त मार्ग पर दोपहिया और अन्य वाहनों का गुजरना काफी मुशकिल हो चुका है, सडक की खस्ता हालत को देखते हुए आज पंचायत समिति सदस्या घनागुघाट दीपिका ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अर्की को एक मांग पत्र सौंपा और मांग की है कि इस मार्ग की दशा को सुधारने के लिए जेसीबी मशीन भेजी जाए ताकि वाहनों की आवाजाही पुनः सही प्रकार से हो सके। दीपिका ने बताया कि बरसात नजदीक है ऐसे में सडक की हालत को सुधारा जाना काफी आवश्यक है।

More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में