जीत राम पुत्र श्री भगत राम गांव बांहवा, डा0 बखालग त0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि आज दिनांक 05-06-2021 की प्रातः यह अपने घर से अपने खेत को जा रहा था तो इसके पिता भगत राम , कलावती W/O Late Sh. पर्स राम, इसका भाई कमलेश व उसकी पत्नि, व कमलेश के परिवार के सदस्य ने इसका रास्ता रोककर इस पर इन सब ने इसके ऊपर हमला किया तथा भगत राम व हर्ष ने इस पर डन्डे से सिर पर प्रहार किया । इसे जान से मारने कि धमकी दी व गन्दी गन्दी गालियां दी । इनकी मार पीट से यह बेहोश हो कर नीचे गिर गया। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 341,323,147,149,504,506 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन
सैजल ने किया राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का विधिवत शुभारम्भ