तारा चन्द पुत्र स्वर्गीय श्री नथु राम निवासी गांव बडमल डाकघर भूमति, तह0 अर्की जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह Wine Cont. Rajesh & Company में बतौर मैनेजर काम करता है । दिनांक 28/05/21 को रात के समय जब ये देवनगर अपने कमरे में था तो इसके फोन पर प्रकाश चंद उर्फ काशी के नम्बर से गाली गलौच भरे मैसेज आए । प्रकाश चंद उपरोक्त ने इसे विडियो कॉल करके जान से मारने की धमकी दी । जिस संदर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 504, 506IPC पंजीकृत किया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
33 केवी विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण किया
Buletin
सेमीनार 23 मई को