विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना परवाणू सहकर्मियों सहित गश्त करता हुआ रात के समय गेब्रियल रोड़ होता हुआ ट्रक युनियन के पास पहुंचा तो सामने ट्रक युनियन के ग्राउंड में स्ट्रीट लाईट के नीचे ट्रकों की आड़ में कुछ बोलने की आवाज सुनाई दी तो हम सभी गाड़ी से नीचे उतरकर चालक सहित दबे पांव ट्रक युनियन ग्राउंड जहां से आवाज आई की तरफ गए तो देखा कि ग्राउंड में स्ट्रीट लाईट के नीचे ट्रकों की आड़ में 8-9 व्यक्ति घेरा डालकर ताश पत्तों के साथ दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे सभी जुआरियों के सामने नीचे ढेरी पर पड़े ताश के 52 पत्ते व 3800/- रूपये बरामद किये गये । इस समय कोरोना महामारी के चलते पूरे जिला में D.M साहब के आदेशानुसार Lockdown व रात्री कर्फयु लगा हुआ है ताकि करोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । परन्तु उपरोक्त सभी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर रात्री को इकट्ठा होकर उपायुक्त महोदय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं इनके इस कृत्य से महामारी फैलने का अंदेशा है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 13 जुआ अधिनियम ,धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 188,269,270,451,323,504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता मे पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
3.34 लाख परिवार लाभान्वित: मुख्यमंत्री
नेशनल पब्लिक स्कूल धुंधन जन्माष्टमी की धूम
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई