पुलिस थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थों के खोज कार्य हेतू ZH चौक कोटलानाला के पास मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कशिश अपार्टमैंट की पार्किंग के अंदर खड़ी आल्टो गाड़ी नं0 HP14C 1156 के अंदर बैठे दो युवक मोहित ठाकुर व गोकुल सूद चिट्टा/ हेरोईन पीने तथा बेचने का काम कर रहे है । जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार करके पार्किंग मे खड़ी आल्टो गाड़ी नं0 HP14C-1156 के पास पहुंचा जहां पर गाड़ी की अगली दोनों सीटों पर दो नवयुवक बैठे थे पूछने पर चालक सीट पर बैठे युवक ने पूछने पर अपना नाम मोहित ठाकुर पुत्र श्री भगत सिंह ठाकुर निवासी Block D-A-4 कशिश अपार्टमैंट नजद DIET सोलन व साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम गोकुल सूद S/O कृष्ण सूद R/O H. No. 103/08 शक्तिनगर जौणाजी रोड़ सोलन बतलाया । गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अन्दर से 4.91 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21, 29 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन
सैजल ने किया राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का विधिवत शुभारम्भ